फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों के भरोसे नौनिहालों का भविष्य – Bhilangana Express

फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों के भरोसे नौनिहालों का भविष्य

9602 शिक्षक एसआईटी जांच के दायरे में
120 रिपोर्ट शिक्षा महानिदेशालय को भेजी

Dehradun: उत्तराखंड में फर्जी डिग्रियों से नौकरी पाने वाले मास्टर की संख्या लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड पुलिस की एसआईटी टीम ने एक और सूची जारी की है जिनमें फर्जी डिग्रियों की पुष्टि होने के बाद ऐसे शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक लंबे समय से फर्जी डिग्रियों के भरोसे यह लोग उत्तराखंड के नौनिहालों को शिक्षा परोस रहे थे हालांकि इनकी खुद की डिग्री मानकों के अनुसार नहीं पाई गई और विराम
प्रमुख सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन, देहरादून एवं अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड के दिनांक 13.07.17 के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों व अन्य समस्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक / सैक्टर अधिकारी के निर्देशन में सी०आई०डी० [सेक्टर देहरादून कार्यालय द्वारा की जा रही है।

इस संबंध में जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात 14 और शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिनके नाम इस प्रकार हैं।

1 कांता प्रसाद, सहायक अध्यापक रा०वि० जैली ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
2- श्रीमती संगीता बिष्ट सहायक अध्यापिका ०प्रा०वि० [कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
3- श्री मोहन लाल, सहायक अध्यापक, ००० सारी ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग
4 श्री महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्दी ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
रूदप्रयाग 5- राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारतांन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनिजनपद रूदप्रयाग
6 श्रीमती माया सिंह, सहायक अध्यापिका रा०प्रा०वि०] जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग

विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
8- विजय सिंह, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० मुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
9 श्री जगदीश लाल, सहायक अध्यापक रा जौला ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग
10- श्री राजू लाल प्रा०वि० जग्ग ब्लीक ऊखीमठ जनपद
11- श्री संग्राम सिंह, २०३० प्रा०चित स्यूर
रसाल ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
12- सहायक अध्यापक श्री मलकराज पुत्र श्री शीला लाल रा०प्रा०वि० [जगोठ, ब्लॉक अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग
13 सहायक अध्यापक श्री रघुवीर सिंह पुत्र श्री भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
14 अध्यापक श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणवीर सिंह रा०प्रा०वि० [रायडी ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग अब कार्यवाही की जा रही है।
उत्तराखंड एसआईटी द्वारा अब तक फर्जी डिग्री धारकों के संबंध में 120 मामलों में रिपोर्ट शिक्षा महानिदेशालय को भेजी जा चुकी है। वर्ष 2012 से वर्ष 2016 तक नियुक्ति पाने वाले 9602 शिक्षकों के पत्रावली की जांच एसआईटी टीम कर रही है।