और जब “पिस्टल” खुद बन गया पिस्टल का शिकार

महंगा पड़ा बदमाशों को हरिद्वार में लूट करना
Haridwar: हरिद्वार क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों को गंग नहर एवं मंगलौर पुलिस ने घेर लिया और विराम बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया तो पुलिस ने भी बदमाशों को गिरने के बाद गोली चलाई जिसमें एक बदमाश साजिद उर्फ पिस्टल निवासी मेरठ के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। पुलिस ने साजिद उर्फ पिस्टल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके बाकी साथी फरार हो गए हैं जिसकी आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग कर तलाश की जा रही है।
पुलिस ने पकड़े गए साजिद उर्फ पिस्टल के पास से एक पिस्टल व लूटे गए सोने के आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किया है। फरार बदमाश का नाम गुड्डू उर्फ गुड्डन निवासी बिजनौर है।
देखें घटना से संबंधित फोटो

2..

SSP Haridwar

3.

4.
अस्पताल में बदमाश का उपचार कराते पुलिसकर्मी

पकड़े गए बदमाश साजिद उर्फ पिस्टल पर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में एक दर्जन से भी अधिक विभिन्न आपराधिक अभियोग के मामले दर्ज हैं।