क्या सही साबित होगा मौसम विभाग का पूर्वानुमान? – Bhilangana Express

क्या सही साबित होगा मौसम विभाग का पूर्वानुमान?

उत्तराखंड मंे येलो अलर्ट, सटीक अनुमानो से भटक रहा विभाग
एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है जिसमे उत्तराखंड मंे भी भारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इस मानसून मंे मौसम विभाग की अधिकांश पूर्वानुमान गलत साबित हुए हैं, लेकिन इस बार विभाग ने एक बार पुनः अलर्ट जारी किया है। विभाग ने उत्तराखंड के लिए येलो अर्लअ जारी करते हुए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के संबंध में ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, और उत्तर प्रदेश के वास्ते येलो अलर्ट जारी करके भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट और गुजरात, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और असम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जानिए क्यो रंगों में विभाजित किए गए हैं अलर्ट
विभाग मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गंभीरता के आधार पर चार रंगों… हरे, पीले, नारंगी और लाल… की चेतावनी जारी करता है। इसमें हरे रंग की चेतावनी सबसे हल्की और लाल सबसे गंभीर स्तर की चेतावनी होती है।

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एवु उत्तराखंड, में मंगलवार को भारी वर्षा होने का अनुमान है।