32 नए मामले मिले एक व्यक्ति की मृत्यु
Dehradun: उत्तराखंड में आज मात्र 32 नए मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।
उत्तराखंड में संक्रमण की दर काफी कम हो रही है और ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी उल्लेखनीय तौर पर बढ़ रही है। बावजूद इसके उत्तराखंड के जनपदों में जिस प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वह काफी चिंताजनक है। पर्यटक स्थलों पर पुलिस की सख्ती के बावजूद भी लापरवाही नजर आ रही है तो पुलिस ने ऐसे कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की है जो झूठी rt pcr रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड में या पर्यटक स्थलों पर घुसने का प्रयास कर रहे हैं।