बिहार में पकड़ा साइबर क्रिमिनल, रिमांड पर लाई चमोली पुलिस – Bhilangana Express

बिहार में पकड़ा साइबर क्रिमिनल, रिमांड पर लाई चमोली पुलिस

फर्जी क्राईम सेल कस्टमर केयर बनकर लाखों की ठगी का गिरफ्तार।

Chamoli: 10 फरवरी को मुकेश जोशी पुत्र गिरीश चन्द्र जोशी निवासी रा0उ0नि0 क्षेत्र पोखरी तहसील पोखरी चमोली द्वारा राजस्व उ0नि0 क्षेत्र पोखरी/सिमलासू तहसील पोखरी चमोली में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि उनके द्वारा गुगल पर Amazon कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर फोन कॉल कर उनसे मदद मांगी गयी थी जिसके पश्चात वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गये हैं एवं साइबर ठगों द्वारा उनके साथ एक लाख सात हजार(1,07000) की ठगी की गयी है।
जिसके पश्चात राजस्व उ0नि0 क्षेत्र पोखरी/सिमलासू तहसील पोखरी चमोली में ठगी करने वाले दो मोबाइल नम्बरों के धारकों के विरूद्ध मु0अ0स0 02/2021 धारा 420 भा0द0वि0 व 66/ 66(c)/ 66(d) IT एक्ट पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना जिलाधिकारी चमोली के आदेशानुसार राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानान्तरीत की गयी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में उक्त विवेचना SOG/साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के सुपुर्द हुई।
ज्ञात मोबाइल नम्बरों के आधार पर अभियुक्तों की ढुंढखोज प्रारम्भ की गयी एवं दिनांक 13/07/2021 को मुकदमे में प्रकाश में आये एक अभियुक्त रूपेश यादव पुत्र अनिल प्रसाद यादव, निवासी ग्राम केरवार, थाना जयपुर, जिला बांका, बिहार, उम्र 25 वर्ष को ग्राम असनाह, थाना जयपुर, जिला बांका बिहार से गिरफ्तार किया गया, जिसे दिनांक 17/07/2021 को चमोली एसओजी रिमांड पर लेकर आई है जहां आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। मुकदमे में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त लालू यादव पुत्र नागेश्वर यादव निवासी ग्राम केरवार थाना जयपुर जिला बांका बिहार की तलाश लगातार जारी है।

पुलिस टीम:-
1. निरीक्षक मनोज नेगी(प्रभारी एसओजी/साइबर सेल जनपद चमोली),
2. व0उ0नि0 चित्रगुप्त (थाना चमोली),
3. कानि0 आशुतोष तिवारी(एसओजी चमोली)
4. कानि0 रविकान्त आर्या (एसओजी चमोली)