एडवांस किराया ना देने पर मकान मालिक ने लगाया दुकान पर ताला
Dehradun: कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता रिया पाल पुत्री श्री बृजपाल निवासी 99 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना दिया गया कि मेरे माता-पिता अंबेडकर चौक निकट रेलवे रोड ऋषिकेश पर एक किराए की दुकान चलाते हैं।
दुकान मालिक द्वारा एडवांस किराया ना दिए जाने के कारण दुकान पर ताला लगा दिया है, जिससे पूरा परिवार तनावग्रस्त हो गया एवं मेरे पिताजी द्वारा दुकान के बाहर अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली। जो कि इलाज हेतु दिल्ली में भर्ती हैं।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 339/21 धारा 341/447/ 306/504 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
गठित टीम द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई 2021 को नामजद अभियुक्त को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है।*
नाम पता नाम दर्ज अभियुक्त
असीम फारूखी (एडवोकेट) पुत्र श्री अहमद फारूकी निवासी 194 गंगा विहार ऋषिकेश