पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने के संकेत

10 महीने में कच्चा तेल सबसे कम कीमत पर आया
पेट्रोल ₹4 तो डीजल ₹5 तक कम होने की संभावना

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम घटना के साथ ही भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट की संभावनाएं बन रही हैं। उम्मीद है पेट्रोल 4 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता एवं डीजल 5 रुपये प्रति लीटर कम हो सकता है। इसका मुख्य कारण है की पिछले आठ दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 68.40 डालर प्रति बैरल पर आ गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के सस्ता होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल व डीजल की कीमतें स्वत नीचे आएंगी और सरकार के राजस्व संग्रह पर कोई असर नहीं होगा।
यह पिछले 10 महीनों में कच्चे तेल के दाम में सबसे बड़ी गिरावट है। इसकी वजह से देश की सरकारी तेल कंपनियां भी जल्द ही पेट्रोल व डीजल की खुदरा कीमतों में कमी करेंगी। अगर पिछले आठ दिनों में क्रूड के दाम में हुई सिर्फ 8.20 डालर की गिरावट के आधार पर ही आकलन करें तो भी पेट्रोल की खुदरा कीमत में चार रुपये प्रति लीटर और डीजल में पांच रुपये प्रति लीटर की कटौती की सूरत बन रही है।