नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज गुरु भक्ति पर प्रवचन देंगे
Dehradun/Raiwala. गुरु पूर्णिमा के मौके पर 24 जुलाई को श्री नृसिंह भक्ति संस्थान की तरफ से नृसिंह डोली ( पालकी ) यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर हरिद्वार रोड पर स्थित नृसिंह वाटिका आश्रम खांड गांव नम्बर एक रायवाला में भजन संध्या और भंडारा प्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा।
आश्रम की संचालिका साध्वी मां देवेश्वरी जी ने बताया कि 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस मौके पर आश्रम की तरफ से शुक्रवार को भगवान नृसिंह डोली ( पालकी ) यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि आश्रम में सुबह गुरु चरण पादुका पूजन , भगवान नृसिंह का महाभिषेक करने के बाद नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज गुरु भक्ति पर प्रवचन देंगे ।
उसके बाद विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही भक्तों में भंडारा प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरु भक्ति कार्यक्रम में शामिल होकर पूण्य के भागी बनें ।