पुलिसकर्मियों के परिजन प्रदर्शन को तैयार, अनुशासित बल का दिया एसएससी ने हवाला
उत्तराखंड पुलिस के परिवार वालों द्वारा ग्रेड पे को लेकर किए जाने वाले प्रदर्शन से पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एक लंबे समय से पुलिसकर्मी ग्रेड पे को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। इधर अब यह मामला धरने प्रदर्शन तक पहुंच गया है और पुलिसकर्मियों के परिजनों ने प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। संभावित प्रदर्शन 25 जुलाई को होना है लेकिन इससे पूर्व पुलिस अधिकारियों का प्रयास है कि परिजन इस कार्यक्रम को रद्द कर दें।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों से अपील की गई है कि 4600 ग्रेड पे को लेकर शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने एक संदेश में कहा कि सभी पुलिसकर्मी कृपया संयम बनाए रखें तथा अनुशासित बल होने के नाते ऐसा कोई अमर्यादित व्यवहार ना करें जिससे आमजन के मध्य पुलिस के प्रति कोई नकारात्मक संदेश जाए।
जानिए क्या कहा अपने संदेश में एसएसपी देहरादून योगेंद्र सिंह रावत ने
https://youtu.be/tKuHhgqEQR0