“मिशन हौसला” में लगे पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित – Bhilangana Express

“मिशन हौसला” में लगे पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

प्रतिबंध के बावजूद हरिद्वार पहुंचने वाले 3000 से अधिक कावड़िया वापस भेजें
दूसरी लहर में मिशन हौसला बना था कई परिवारों का सहारा

Dehradum: उत्तराखंड में कावड़ यात्रा को प्रतिबंध करने के बावजूद कांवड़ियों का हरिद्वार आना लगातार जारी है। हरिद्वार पुलिस ने 27 जुलाई तक लगभग 3635 ऐसे कांवरियों को वापस उनके स्थानों पर भेजा है जो हरिद्वार में अलग-अलग माध्यमों से प्रवेश कर चुके थे।
वही उत्तराखंड पुलिस के उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने दूसरी लहर के दौरान मिशन हौसला के तहत सराहनीय कार्य किए एवं अपनी जान की परवाह न करते हुए जरूरतमंदों की सहायता की। ऐसे पुलिस कर्मियों को विभाग द्वारा मेडल से नवाजा जाएगा
पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, निलेश भरने ने बताया कि कांवड़ मेला प्रतिबंधित होने के बावजूद सड़क एवं ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे कांवड़ यात्रियों को जनपद सीमा, शटल बस और ट्रेनों में बैठाकर वापस भेजा जा रहा है। दिनांक 27 जुलाई 2021 तक हरिद्वार पुलिस ने नारसन, भगवानपुर और खानुपुर बॉर्डर से लगभग 1174 दुपहिया वाहन, 3473 छोटे वाहन और 136 बड़े वाहनों सहित कुल 3635 कांवड़ियों को वापस उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है। इसके साथ ही ट्रेनों से आए कुल 316 कांवड़ यात्रियों को शटल बस व ट्रेनों के माध्यम से उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है।*

मिशन हौसला में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा मेडल

पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए गए मिशन हौसला अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद/वाहिनी/एसडीआरएफ के 100 पुलिसकर्मियों के नाम मांगे गए हैं। इन सभी जवानों को 15 अगस्त 2021, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा मेडल से सम्मानित किया जाएगा।