गाय की चोरी कर करते हैं गोकशी
Dehradun: वादी सचिन पुत्र जयपाल निवासी वार्ड नंबर 3 ढकरानी विकास नगर जनपद देहरादून ने आज थाना हाजिर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि आज दिनांक 4.08.2021 सलमान पुत्र शमशीर निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून एवं भूरा निवासी गंदेवड जनपद सहारनपुर व उनके अन्य साथियों द्वारा आवेदक की गाय को चोरी करके गोकशी की है।
आवेदक की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर धारा 379, 411, 429 आईपीसी एवं 3, 5, 11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के निर्देशन में टीम गठित की की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद सलमान उपरोक्त को आज गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे समय से माननीय न्यायालय पेश किया गया। अभियोग में अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सलमान पुत्र शमशीर निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष
*नाम पता फरार अभियुक्त*
1-भूरा पुत्र मंगू निवासी ग्राम गंदेवडा जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2- फुरकान पुत्र इरफान निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर
3- काला उर्फ मुशर्रफ पुत्र स्वर्गीय अख्तर निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर