भाजपा पर युवाओं से धोखा करने का आरोप
Dehradun: कांग्रेस भवन में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने श्रम प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के वार्तालाप की ओर उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. श्रम विभाग के कार्येकारी अध्यक्ष दिनेश कौशल, प्रदेश प्रभारी पूनम कण्डारी, पंकज, सावित्री थापा, श्रम विभाग के महानगर अध्यक्ष राजपुर विधानसभा मसूरी डोईवाला कैन्ट विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने इस बार कांग्रेस सभी प्रकोष्ठों को साथ लेकर काम करेगी और उत्तराखंड में सभी विधानसभा क्षेत्र में मजबूती से चुनाव लड़ेगी ओर जनता को भाजपा की करनी कथनी का अंतर भी बताएगी भजपा की डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड की जनता को किस तरह से परेशान करने का काम किया है महिलाओं युवाओं का शोषण किया गया है और किसानों की बात नहीं सुनी जा रही हैं महंगाई आसमान को छू रही हैं आये दिन ब्लात्कार की घटनाएं सामने आ रही है.
जायसवाल ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल उत्तराखंड मीडिया अध्यक्ष राजीव महऋषि एवँ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मजबूती के उत्तराखंड में चुनाव लड़ा जाएगा और भाजपा को मुँह की खानी पड़ेगी क्योंकि जिस तरह से जनता की साथ भाजपा ने धोका किया गरीब लोगों का शोषण किया जा रहा है आश वर्करों को मात्र 2 हजार महीना दिया जाता है क्या सरकार का कोई मंत्री इतने रू में अपने परिवार का गुजारा कर सकते हैं.