देहरादून में दर्ज हुआ नाई के खिलाफ मुकदमा
Dehradun: देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक नई के खिलाफ इसलिए मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि उसने बाल काटने के दौरान पंडित जी की चोटी भी काट दी। घर पहुंचने पर पंडित जी को इस बात का पता चला तो उन्होंने नाई से सवाल जवाब किए जिस पर काफी बहस हुई और बाद में पंडितजी ने नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
उक्त प्रकरण देहरादून के नवादा इलाके का है। पंडित शिवानंद कोटनाला रविवार को भावेश सेलून में बाल कटाने गए थे। यहां उन्होंने अपने बालों में कलर भी करवाया और घर लौट आए। करीब 1 घंटे बाद जब वे नहाने के लिए गए तो उन्हें अपनी चोटी कटने का पता चला। पंडित कोटनाला नाई की दुकान पर पहुंचे जहां दोनों के बीच काफी बहस भी हुई। आखिरकार जब अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ तो पंडित शिवानंद नेहरू कॉलोनी थाने पहुंचे और उन्होंने सैलून संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इस मामले में नाई के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पंडित शिवानंद के साथ मारपीट करने धमकी और गाली गलौज करने की भी धाराएं जोड़ी गई हैं।