जानिए किसके देहरादून दौरे से मची है राजनीतिक मंच पर हलचल – Bhilangana Express

जानिए किसके देहरादून दौरे से मची है राजनीतिक मंच पर हलचल

उत्तराखंड के लिए नई घोषणा की तैयारी,
विधानसभा चुनाव पर पूरा दम लगाएगी आप

Dehradun: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर सीधे तौर पर उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव पर है। उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि प्रदेश के अंदर उनका जनाधार या पकड़ कैसी है बल्कि वह सुनिश्चित कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। निश्चित तौर पर अब तक उत्तराखंड की सत्ता पर राज करने वाले राजनीतिक दलों के लिए यह एक चिंता की बात है क्योंकि घोषणा करने और उन पर अमल करने में अरविंद केजरीवाल कहीं ना कहीं जनता की कसौटी ऊपर खरे उतरे हैं। उत्तराखंड में उन्होंने 300 यूनिट बिजली का मुफ्त वितरण करने की घोषणा की है तो अब कल वह क्या घोषणा करने जा रहे हैं इस पर पूरे प्रदेश की नजर है। जिस प्रकार से उन्होंने ट्वीट किया है उससे साफ लग रहा है कि विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए वह हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं।

“आप” संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से उत्तराखंड आ रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि वे 17 अगस्त को उत्तराखंड पहुंचेंगे।उन्होंने आगे लिखा, आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। इसके बाद देहरादून में रोड शो भी किया जाएगा। आपको बता दें कि जुलाई में भी केजरीवाल यहां पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने मुफ्त बिजली का पासा फेंका था। अब देखना होगा कि केजरीवाल इस बार उत्तराखंड के लिए क्या दूसरी घोषणा करने आ रहे हैं।