मकान मालिक से पुलिस ने वसूल लिए 8 लाख रुपए – Bhilangana Express

मकान मालिक से पुलिस ने वसूल लिए 8 लाख रुपए

जुर्माने से बचना है तो कराना होगा किरायेदारों का सत्यापन

Dehradun; मकान मालिकों द्वारा किराएदार का सत्यापन ना करने पर पुलिस अधिनियम के तहत नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई करते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र मे आज 7 टीमें गठित की गई तथा कोतवाली क्षेत्र में चयनित चौकी खुर्बुरा अंतर्गत मनु गंज, लुनिया मोहल्ला, अंसारी मार्ग, चाट वाली गली जगहों पर नियमानुसार किरायेदारों का सत्यापन ना करने पर कुल *552 मकान* मालिक को चैक किया गया। जिसमें से *82 मकान मालिकों द्वारा* अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था।
किरायेदारों का सत्यापन ना करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध *उत्तराखंड पुलिस एक्ट* के तहत कार्रवाई की गई।

निम्न जगहों पर चैकिंग करवाई की गई

1 – *मनु गंज*
2 – *लुनिया मोहल्ला*
3 – *चाट वाली गली*
4 – *अंसारी मार्ग*

सभी टीमों द्वारा कुल निम्न कार्रवाई की गई

मकान मालिक द्वारा किराएदार का सत्यापन ना कराने पर 82 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही व 8 लाख 20 हजार का जुर्माना किया गया

कुल चालनो की संख्या 82