नगर निगम ने चलाया अभियान, नष्ट किया लारवा
Dehradun: कोरोना संक्रमण के साथी डेंगू का खतरा भी मंडरा रहा है। खासतौर से बरसात के मौसम में जगह जगह पर जलभराव होने के कारण डेंगू के मच्छरों का लाडवा पनपने लगा है।
आज नगर निगम देहरादून एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा जनपद देहरादून के नगर निगम के अंतर्गत गोविंदगढ़ एवं अन्य क्षेत्रों में डेंगू /मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सघन जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लार्विसाइड / इंसेक्टिसाइड का छिड़काव / फागिंग कराई गई भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी , कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
अभी तक जनपद देहरादून में 683290 आबादी के अंतर्गत 139472 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 8349 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया.
इस वर्ष अब तक मिले डेंगू के 6 मामले
जनपद देहरादून में इस वर्ष अभी तक कुल 6 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जो सभी ठीक हैं, कोई एडमिट नहीं है वे सभी अपने घरों पर रह रहे हैं. जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जनपद देहरादून में कहीं पर भी बुखार पहले की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है स्थिति सामान्य बनी हुई।