उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू – Bhilangana Express

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू

सत्र के हंगामेदार रहने के आसार
Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के दौरान अनुपूरक बजट, दो सरकारी व दो असरकारी विधेयक भी पेश किए जाएंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के 19 विधायकों ने सत्र के लिए 788 सवाल लगाए हैं। उत्तराखंड में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है।
पहले दिन मौजूदा विधानसभा के दो दिवंगत विधायकों डा इंदिरा हृदये व गोपाल रावत के अलावा पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावत, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार व श्रीचंद, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

मानसून सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर नेता सदन पहली मर्तबा मौजूद रहेंगे तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिछले सत्रों की भांति इस बार भी सभामंडप का विस्तार किया गया है।