अपराधियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस की बड़ी कार्यवाही

48 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया
Dehradun: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु प्रदेश में ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के लिए दिनांक 01 अगस्त, 2021 से एक माह का एक विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत इस आलोच्य अवधि में विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए कुल 1089 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रान्त निवासी कुल 48 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 450 वारण्टियों की भी गिरफ्तारी की गई है।

साथ ही 81 हिस्ट्रीशीटरों एवं 245 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न अधिनियम एवं आईपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

DGP uttarakhand अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया था, यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। जो ईनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano