मोस्ट वांटेड आतंकी बना दिया गृह मंत्री

शिक्षा की कमान भी ईनामी आतंकवादी को
पूरा मंत्रीमंडल मानता है भारत केा दुश्मन नंबर वन

कल्पना कीजिए ऐसी सरकार की जहां सारे मंत्री खुंखार आतंकवादी एवं ईनामी हों। अफगानिस्तान मंे ऐसी ही सरकार का ऐलान किया जा चुका है जिसका गृह मंत्री भारत को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता हैं। यही नहीं सरकार का मुखिया खुद मोस्ट वांटेड आतंकियो की सूची में शाामिल है।
अफगानिस्तान में सरकार का ऐलान होने के साथ ही ऐसे लोगों ने कमान संभाल ली है जिनके लिए भारत सबसे बड़ा दुश्मन है। अमेरिका का मोस्ट आतंकवादी सिराजुद्दीन हक्कानी गृह मंत्री बन गया है जबकि मुल्ला हसन अखुंद प्रधानमंत्री एवं मुल्ला बरादर उप प्रधानमंत्री होगा।
बता दें कि अफगानिस्तान का यह कथित मंत्रीमंडल भारत को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है, गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी मिलियन डॉलर यानी कि करीब 38 करोड़ रुपये का इनाम भी रखा हुआ है।

सिराजुद्दीन हक्कानी का नाता पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान इलाके से है। उसके आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के अल.कायदा से भी करीबी संबंध रहे हैंण् एक समय पर हक्कानी ने पाकिस्तान में रहकर अफगानिस्तान में कई आतंकी हमले कराए थेण् इनमें अमेरिका और नाटो सेनाओं को निशाना बनाया गया थाण् इसके अलावा 2008 में हामिद करजई की हत्या की साजिश रचने के मामले में भी सिराजुद्दीन हक्कानी शामिल रहा है.
अजब तमाशाः अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी शिक्षा मंत्री
अब बात करते हैं अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री की तो तालिबान ने अब्दुल बाकी हक्कानी को शिक्षा मंत्री का पद दिया है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने 2001 से ब्लैक लिस्ट किया हुआ है। सोचिए जब एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी शिक्षा मंत्री होगा तो अफगानिस्तान की शिक्षा की कैसी हालत होगी।