मैक्स पर गिरा पहाड़ का टुकड़ा, दो की हालत गंभीर
Dehradun chakrata:
आज दिन में लगभग 1:00 बजे चकराता पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की लालपुल के पास पहाड़ से पत्थर आ जाने पर एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष चकराता मय पुलिस बल मय sdrf team चकराता के मौके पर पहुंचे तो चकराता सहिया मार्ग सहिया से करीब 5 किलोमीटर आगे लाल पुल के पास सड़क पर मैक्स गाड़ी वाहन संख्या नंबर यूके 07TA3579 बोलेरो सफेद रंग की पर पहाड़ से पत्थर लग जाने के कारण सड़क पर उल्टी पड़ी है उसमें सवार लगभग 8-10 को चोटें आई है जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने के कारण हायर सेंटर रेफर किए गए हैं व स्थानीय लोगों की मदद सीएचसी सहिया भेजा गया राजस्व क्षेत्र होने के कारण संबंधित पटवारी व तहसीलदार को अवगत कराया है.