ठंडे बस्ते पर पड़ा “ऑपरेशन स्माइल” फिर होगा शुरू – Bhilangana Express

ठंडे बस्ते पर पड़ा “ऑपरेशन स्माइल” फिर होगा शुरू

दर्ज गुमशुदा लोगों को तलाशने का काम होगा शुरू
Dehradun: लापता लोगों खासतौर से बच्चों को लेकर शुरू किया गया ऑपरेशन स्माइल अभियान एक बार फिर सक्रिय किया जा रहा है। कुछ वर्ष पूर्व इस अभियान में तेजी दिखाई दी थी लेकिन समय के साथ-साथ विभाग में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब अधिकारियों को एक बार फिर इस मुहिम को चलाने की याद आई है और 1 माह का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून के निर्देश पर दिनांक 15/9/21 से दिनांक 14/10/21 तक प्रदेशभर में गुमशुदा बच्चो,महिलाओं व पुरुषो की खोज ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में उक्त मिशन हेतु सीओ सिटी श्री शेखर चंद्र सुयाल को नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल नियुक्त किया गया है ।
ऑपरेशन स्माइल के सफल संचालन हेतु जनपद में नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में 4 टीम कार्य करेंगी, जिसमे 1- 1 टीम विकासनगर व ऋषिकेश क्षेत्र में तथा 2 टीम नगर देहरादून क्षेत्र में तैनात रहेंगी। इनके अतिरिक्त 1 पुलिस टीम टेक्निकल सहायता हेतु तथा 1 टीम विधिक सहायता हेतु नियुक्त की गई है, जिसमे अभियोजन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस टीमो द्वारा वर्ष 2000 से वर्ष 2021 तक जनपद देहरादून से गुमशुदा समस्त बालक, बालिकाओं, महिलाओं तथा पुरुषो को ढूढ़ा जाएगा। उक्त अवधि में यदि किसी जनपद वासी के परिजन गुम हो तो वह नोडल अधिकारी / क्षेत्राधिकारी नगर के मोबाइल न 9411112759 व प्रभारी एन्टी ह्यूमन सेल के मोबाइल नम्बर 7579245420 पर सम्पर्क कर डिटेल उपलब्ध करा सकता है। ऑपरेशन स्माइल हेतु नोडल अधिकारी श्री शेखर सुयाल द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय में समस्त पुलिस टीमो, NGO , जिला श्रम विभाग , चाइल्ड हेल्प लाइन , जिला प्रोबेशन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों से मीटिंग की गई।
मीटिंग में समस्त विभागों व समस्त NGO को ऑपरेशन स्माइल के एजेंडा व समयावधि से अवगत कराया गया व सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।