अब “महिला चोर” ने दी दून घाटी में दस्तक – Bhilangana Express

अब “महिला चोर” ने दी दून घाटी में दस्तक

मकान मालकिन का विश्वास जीत साफ कर दिए लाखों के जेवरात

DEHRADUN: थाना राजपुर पर दिनांक 15/09/21 को श्रीमती भावना कुमारी पत्नी राजा भारतेन्द्र सिंह नि0 ग्राम मालसी सिनौला राजपुर रोड देहरादून ने थाना राजपुर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उनके द्वारा स्वंय के घर से मूल्यवान सामान चोरी होने पर घर की नौकरानी रुकमेस के द्वारा चोरी किया जाना अंकित किया गया ।

थाना राजपुर पर गठित टीम द्वारा सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना पर अभियुक्ता को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया,तथा अभियुक्ता की निशानदेही पर चोरी किया गया कीमती सामान बरामद की गई ।
-:अभियुक्त से पूछताछ व अपराध का तरीका:-
गिरफ्तार की गई अभियुक्ता से पूछताछ की गई तो उसने बताया की मै श्रीमती भावना कुमारी पत्नी राजा भारतेन्द्र सिंह नि0 ग्राम मालसी सिनौला राजपुर रोड देहरादून के घर पर घरेलू कार्य करने की नौकरी करती थी, हमने इनके घर मे नकदी व सोने, व चाँदी के मूल्यवान अभूषण देखे तो हम दोनो ने चोरी करने की योजना बनाई, सर्वप्रथम हमने उनका व उनके परिवार का विश्वास प्राप्त किया,और उनके द्वारा रूपये व अभूषण रखने वाली जगहो की जानकारी की गई। धीरे-धीरे करके हम लोग सामान गायब करते रहे और मौका देखकर हम लोग भी भागने के फिराक में थे।

*-:बरामद चोरी गया माल/अभूषण व नकदी:-*
01- कटोरी चाँदी -01 अदद
02- दुधदानी चाँदी -01 अदद
03- टोकरी चाँदी -01 अदद
04- गिलास चाँदी -01 अदद
05- टोकरी पीली धातु(सोना) -04 अदद