चारधाम यात्रा की एसओपी के खिलाफ तार्थपुरोहित, यात्रा शुरू – Bhilangana Express

चारधाम यात्रा की एसओपी के खिलाफ तार्थपुरोहित, यात्रा शुरू

बदरीनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालु, भक्तों के आने का सिलसिला जारी

BADRINATH; हाईकोर्ट के आदेशों के बाद लगभग चार महीने के बाद आज से चारों धामों के कपाट खुलने के चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। बदरीनाथ धाम में शनिवार को श्रद्धालु तड़के ही दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। धाम में महाराष्ट्र, मुंबई, राजस्थान और अजमेर सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं।

“एसओपी पुरोहितों के हित में नहीं”
चार धाम यात्रा को लेकर शासन द्वारा जारी की गई SOP पुरोहितों को पता नहीं आ रही है इसका प्रमुख कारण दान दक्षिणा एवं आजीविका से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है यमुना मंदिर खरशाली में तार्थपुरोहितों ने चारधाम यात्रा की एसओपी के खिलाफ बैठक की। पुरोहितों का कहना है कि एसओपी पुरोहितों के हित में नहीं है। जब टीका-दान नहीं लेना है तो फिर हमें इस यात्रा ये क्या लाभ होगा।

सिखों के प्रमुख धामहेमकुंड साहिब के कपाट खुले
वहीं सिखों के प्रमुख धाम हेमकुंड साहिब के कपाट भी शनिवार को सुबह 9:00 बजे विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के दौरान 70 श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान सभी श्रदालुओं ने पहली अरदास में भाग लिया। शनिवार को पंच प्यारों की अगुवाई में सचखंड से गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब लाया गया।