कोतवाल की खरी खरी, ड्यूटी में ना दिखे अभद्रता – Bhilangana Express

कोतवाल की खरी खरी, ड्यूटी में ना दिखे अभद्रता

कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की गोष्टी लेकर दिए गए निर्देश
Dehradun: आज दिनांक 20 सितंबर 2021 को ऋषिकेश कोतवाली में मुझ नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक, महेश जोशी के द्वारा ऋषिकेश कोतवाली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की गोष्टी ली गई।
दौराने गोष्टी उन्होंने अपने अनुभवो को साझा कर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समस्त ड्यूटीओं के संबंध में तथा ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी कर ड्यूटी संबंधी निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।

1- *सभी लोग अनुशासन में रहकर साफ-सुथरी वर्दी पहनकर निर्धारित समयानुसार ड्यूटी करेंगे।*
2- *दोराने ड्यूटी किसी से भी अभद्रता का व्यवहार न कर आवश्यकता पड़ने पर उसकी फोटो एवं वीडियोग्राफी करेंगे।*
3- *थाना/चौकी/बीट क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक छोटी बड़ी घटना या सूचना से तत्काल अवगत कराएंगे।*
4- *कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क/फेस शिल्ड लगाकर ड्यूटी करेंगे।*
5- *थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को अच्छे से सुनकर उसका तत्काल निवारण करेंगे।*
6- *प्रत्येक कर्मचारी अपने बीट बुक में आवश्यकता अनुसार सभी इमरजेंसी सेवाएं आवश्यक नंबरों की जानकारी रखते हुए बीट में लगातार भ्रमण सील रहकर होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी रखेंगे|*
7- *कंट्रोल रूम एवं एमडीटी पर प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल पहुंच कर सूचना का निस्तारण करेंगे।*
*7- टेलीफोन एवं आर0टी0 सेट पर नियुक्त ड्यूटी कर्मी को प्राप्त सूचनाओं का संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी/चीता/बीट कर्मचारी या ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को सूचित कर कार्यवाही करने हेतु बता कर कुछ समय पश्चात की गई कार्यवाही का अपडेट लेने हेतु आदेशित किया गया|*
पहरा ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी को साफ-सुथरी एवं नियमानुसार वर्दी धारण कर थाना परिसर में सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु आदेशित किया गया|*
समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को बताया गया कि अनुशासनहीनता अथवा किसी भी प्रकार की गलत गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी|*
सीएम डेस्क/सीएम हेल्पलाइन एवं महिला डेस्क में प्राप्त सूचनाओं एवं प्रार्थना पत्रों पर उचित कार्रवाई करते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु आदेशित किया गया|*
-गौरा शक्ति एप व पब्लिक आई ऐप में नियुक्त कर्मचारी गणों को ऐप में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स भेज कार्यवाही/निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया|*

इसके अतिरिक्त
1-कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र वीकेंड पर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण एवं यातायात का दबाव होने पर जाम के दृष्टिगत यातायात के कुशल संचालन हेतु कोतवाली हाजा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ-साथ *सिटी पेट्रोल यूनिट (CPU) एवं टी0एस0आई0 व ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी गणों को उचित दिशा निर्देश देते हुए विशेष रूप से श्यामपुर फाटक एवं ऋषिकेश शहर में यातायात ड्यूटी में नियुक्त रहने वाले अधिकारी कर्मचारी गणों को निर्धारित समयानुसार सतर्क रहकर यातायात का संचालन/ड्यूटी करने हेतु आदेशित करते हुए नो पार्किंग जोन एवं सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु तथा सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित किया गया
ऋषिकेश शहर में अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा की बिक्री व तस्करी के विरुद्ध निरोधात्मक एवं कठोरात्मक कार्यवाही करने हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को आदेशित किया गया