तीसरी लहर की संभावनाओं से पूर्व बच्चांे की वैक्सीन बाजार में आएगी
कैडिला, भारत बायोटेक एवं सीरम इंस्ट्टीयूट का ट्रायल लगभग पूरा
तीसरी लहर की संभावनाआंे से पूर्व देश में एक सुखद समाचार मिला है। जल्द ही बच्चांे के लिए वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी, जिसके र्लिए कई दवा कंपनियां ट्रायल कर रही हैं। राहत की बात यह है कि 12 से 18 साल आयु वर्ग को अगले महिने से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
इस कड़ी मे ंसबसे पहले कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने बच्चों की वैक्सीन जायकोव.डी लॉन्च होने जा रही है। इसके इमरजेंसी यूज के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया।ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी। कंपनी हर महिने अक्टूबर से 1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी।
कैडिला के साथ ही भारत बायोटेक और सीरम इंस्ट्टीयूट भी बच्चांे की वैक्सीन को बाजार मे ंउतारने को लेकर तेजी से आगे बढ रही है।भारत बायोटेक ने तीसरे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है तो वहीं सीरम इ्सटीट्यूट का 2 साल से 12 साल के बच्चांे पर कोवावैक्स का तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने जा रहा है