धर्मातरण प्रकरण के बाद एक्शन मोड मंे प्रदेश सरकार
कोविड कर्फ्यु की व्यवस्था मंे कोई नयी रियायत नहीं
उत्तराखंड सरकार ने एक साथ कोविड कर्फ्यू एवं रासुका में बढोतरी कर दी हैं जहां प्रदेश सरकार ने हिंसा की घटनाओं को देखते हुए प्रदेश में रासुका की अवधि को तीन महिने यानी की 31 दिसंबर तक बढा दिया तो वहीं कोविड कर्फ्यू की मियाद भी 19 अक्टूबर तक बढा दी है। अब प्रदेश में कर्फ्यू की बंदिशें 19 अक्तूबर तक लागू रहेंगी।
एसओपी में चारधाम यात्रा और प्राइमरी तक के स्कूलों को खोलने को लेकर यह स्पष्ट किया गया है कि उनकी अलग.अलग एसओपी का पालन सभी जिलों को सुनिश्चित करना होगा।
वहीं रुड़की में रविवार को चर्च पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की महिला की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। करीब दस लोगों के खिलाफ संगीन आरोपों में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि रविवार को रुड़की स्थित चर्च में भीड़ की ओर से हमला कर मारपीट और तोड़फोड़ की गई थी।