हरिपुर कला क्षेत्र में चला पुलिस का अभियान सत्यापन ना कराने पर ठोका जुर्माना
अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करते हुए रायवाला पुलिस द्वारा आज शाम 6:00 बजे से चौकी क्षेत्र हरिपुरकलां के वैदिकनगर,जगदंबा कुटीर,गीता कालोनी ,हरदेव आपार्टमेंट,बिरलाफार्म, प्रेमविहार कालोनी,साईं गली* किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान मे 4 उपनिरीक्षक, 10(दस)कांस्टेबल, 05 (पांच)महिला कॉन्स्टेबल, व चीता मोबाइल*द्वारा टीमें बनाकर संयुक्त रूप से सत्यापन की कार्यवाही की गयी ।
सत्यापन के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण
1-कुल चेक किए गए मकान /ब्यक्ति-350
2- सत्यापन ना कराने पर कुल चालान न्यायालय- 07
3- जुर्माना न्यायालय- 70,000/- हजार रूपये जुर्माना (सत्तर हजार रूपये)