लोककला ‘ऐपण” से सजा अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय – Bhilangana Express

लोककला ‘ऐपण” से सजा अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय

एसएसपी अल्मोड़ा की सराहनीय पहल….
पारम्परिक उत्तराखंड की अमूल्य धरोहर लोककला ऐपण से बनी नेम प्लेट बनी आकर्षित

Almoda: उत्तराखंड की खास लोक कला अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय की शान बड़ा रही है.अब तक पुलिस कार्यालय में जहां सामान्य लिपि में नेट प्लेट दिखी जाती थी अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय में उत्तराखंड की लोक कला यहां आने जाने वालों को आकर्षित कर रही है.
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा PANKAJ BHATT द्वारा उत्तराखंड की लोक कला *ऐपण* को बढ़ावा देने हेतु एक अनोखी पहल की गई है।
*दीपावली के अवसर पर* पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं को *ऐपण से निर्मित नेम प्लेटों से सजाया गया है,* जो काफी आकर्षक लग रहे है तथा लोगों द्वारा काफी सराहना की गई है।
नेम प्लेट पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी आगरी द्वारा बनाई गई है एसएसपी की पहल पर से ऐपण को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वरोजगार भी प्राप्त हो रहा है।
एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की पहल पर पारम्परिक उत्तराखंड की अमूल्य धरोहर लोककला ऐपण को बढ़ावा देने हेतु ऐपण से बनी नेम प्लेटो से जनपद के सभी थानों को भी सजाया जायेगा।