सावधान! कहीं आपका आधार कार्ड भी फर्जी तो नहीं

सेलाकुई पुलिस ने किया फर्जी आधार कार्ड व अंकतालिका एवं पैन कार्ड बनाने वाले दो शातिर गिरफ्तार तथा ₹10500 नगद एवं कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर तथा आठ आधार कार्ड बरामद

Dehradun: विगत कई दिनों थाना सेलाकुई पर सूचना प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई क्षेत्र में कोई गैंग सक्रिय है जो लोगों के आधार कार्ड पैन कार्ड मार्कशीट आदि मे एडिटिंग कर फर्जी बनाकर लोगों से मोटे पैसे लेकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी थाना सेलाकुई द्वारा उपरोक्त फर्जी प्रमाण पत्र बनाने व एडिटिंग करने वालों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को थाना क्षेत्र मे रवाना किया गया!
आज दिनांक नवम्बर 10 2021 को दौराने चैकिंग मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा जमनपुर सेलाकुई से अभियुक्त नाजिम एवं अभियुक्त अंकुर शर्मा को माय फर्जी प्रमाण पत्रों पैन कार्ड, आधार कार्ड, अंकतालिका के साथ मय कंप्यूटर उपकरणों के गिरफ्तार किया गया दौराने गिरफ्तारी बरामदगी एक अभियुक्त नावेद पुत्र नसीम अख्तर निवासी फतेहगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया! फरार/गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गय.

*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह विगत 6-7 महीने से सेलाकुई में किराए की दुकान लेकर रहते थे तथा आपस में मिलकर सेलाकुई क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति जो कम उम्र के होते हैं उनको उम्र बढ़ाकर आधार कार्ड बनाकर देते थे जिससे वह फैक्ट्री में आसानी से नौकरी लग जाए और जिसके पास अंक तालिका प्रमाण पत्र ना हो और कम पढालिखा हो उसको फर्जी अंकतालिका प्रमाण पत्र देकर मोटा पैसा लेते थे विगत कई दिनों से इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त गण को गिरफ्तार किया गया है घटना में फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है!
*नाम पता अभियुक्त गण*
1-अंकुर शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा निवासी अंबेडकर कॉलोनी ट्रांसफार्मर के पास कस्बा व थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किराएदार जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष
2- नाजिम पुत्र नबी अहमद निवासी ग्राम खगरिया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल किराएदार जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

*नाम पता फरार/ वांछित अभियुक्त*
1- नावेद पुत्र नसीम अख्तर निवासी फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश

*बरामद माल*
1- एक लैपटॉप एचपी कंपनी का
2- एक प्रिंटर मशीन
3- ₹10500 नगद
4- 10 Aadhar card
5- चार मार्कशीट

kuponbet
Kuponbet
kolaybet
betpark
betpas
betgaranti
hilbet
hilbet
Galabet
vaycasino
hilbet
vaycasino
betpark
betgaranti
vaycasino
betgaranti
betpark
milosbet
milosbet
betpark
vaycasino
betpark
vaycasino
hilbet
maksibet
betpark
bahiscasino
betnano