देहरादून, हरिद्वार रुद्रप्रयाग व पौड़ी गढ़वाल में मिलेंगी नई नियुक्तियां
विधानसभा चुनाव से पूर्व पुलिस निरीक्षकों एवं उप निरीक्षकों के तबादलों का दौर जारी है। इस कड़ी में आज 14 निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं जिन्हें देहरादून हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल पर रुद्रप्रयाग में नियुक्तियां दी जाएंगी। बता दें कि इससे पूर्व देहरादून एसएसपी द्वारा उप निरीक्षकों के भी तबादले किए जा चुके हैं। ने तबादलों के साथ ही देहरादून एवं हरिद्वार के थानों एवं कोतवाली में नए प्रभारियों की नियुक्तियां होंगी।