कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, देहरादून के विभिन्न स्थानों में बेचने हेतु लायी गई नशीली दवाई 1040 कैप्सूल SPASMO PROXYVON PLUS NRx व 20 Diazepam Injection 2ml के साथ 01 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया.
गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते दिनांक 26-11-21 की प्रातः एक व्यक्ति नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर देहरादून को गणेशपुर पुल शिमला बाईपास रोड देहरादून से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 1040 कैप्सूल SPASMO PROXYVON PLUS NRx व 20 Diazepam Injection 2ml बरामद हई ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त नत्थुराम द्वारा बताया गया कि वह छुटमलपुर से नशीली दवाईयाँ बेचने के लिए लाया है जहाँ उसे उक्त नशीली दवाईयाँ काफी कीमत पर उपलब्ध हो जाती है जिसे वह थोडी-थोडी मात्रा मे नशे के आदि लोगो को अच्छी कीमत मे बेचता है जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- नत्थुराम पुत्र सन्तुराम निवासी रतनपुर नयागांव थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 61 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण*
1- नशीले कैप्सूल -1040 (एक हजार चालीस) SPASMO PROXYVON PLUS NRx
2- 20 Diazepam Injection 2ml