मासूम बच्ची से दुराचार के बाद कर दी थी हत्या
Surat:गुजरात के सूरत जिले में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या करने के मामले में कोर्ट ने गुनहगार को फांसी की सजा सुनाई है. जिले में यह तीसरा मामला है जहां नाबालिग के साथ हुई घटनाओं में वारदात होने के करीब 1 महीने के भीतर आरोपियों को उनके असली अंजाम तक पहुंचा दिया गया है.
मामले में सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मात्र 28 दिन में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है। जांच के दौरान पुलिस ने भी काफी तेजी से काम किया और ऐसे सभी सबूत अदालत के सामने रखें जो मामले मैं सजा सुनाने में सहायक बने। पुलिस के द्वारा जो सबूत पेश किए गए उसमें मासूम बच्ची को गोद में लेने का दृश्य भी शामिल है।
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं बाद में उसकी हत्या करने वाला आरोपी का नाम गुड्डू यादव है जिसकी उम्र स्वयं 35 वर्ष है।सुनवाई के आखिरी दिन, सरकारी वकील ने दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी.