पुलिस के प्रयास से मिल गई जवान की डूबी रकम

CHAMOLI POLICE WORK OUT:

साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में साइबर सैल द्वारा लौटाई गयी रू 50,000 की धनराशि

साईबर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल को साईबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हुए दिनांक 13/09/2021 को *राम किशन निवासी- 1 बटालियन आई0टी0बी0पी0 जोशीमठ* द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा जानकारी दी गयी थी कि *ऑनलाइन सहायता हेतु उनके द्वारा गूगल पर क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर सर्च किया गया था, उनके द्वारा सर्च किये गये कस्टमर केयर नंबर से सम्पर्क कर ऑनलाइन सहायता मांगी गयी,* जिसके पश्चयात वह साइबर ठगी का शिकार हो गये।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली जोशीमठ द्वारा शिकायत को कार्यवाही हेतु साइबर सैल को प्रेषित किया गया,साइबर सैल द्वारा उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए संबंधित कंपनी से पत्राचार से तकनीकी मदद से उक्त व्यक्ति के खाते में 50,000 रुपये वापस कराये गये। आज दिनाँक 27/12/2021 को शिक़ायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके बैंक खाते में धनराशि ₹50,000 वापस आ गयी है।

*पुलिस टीम:-*
1. निरीक्षक मनोज नेगी प्रभारी साईबर सैल
2. कानि0 विपिन रावत
3. कानि0 अंकित पोखरियाल
4. कानि0 महेंद्र प्रताप

जनपद पुलिस का आप सभी से निवेदन है कृपया किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सहायता हेतु गूगल पर कभी भी कस्टमर केयर नंबर सर्च ना करें, कोई भी थर्ड पार्टी App install ना करें, अंजान लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें,जानकार बने फ्रॉड का शिकार होने से बचें।