अधिकारियों के तबादले
Dehradun: सुरेंद्र नारायण पांडे को सचिव संस्कृत शिक्षा का पदभार दिया गया था उसको निरस्त कर दिया गया है इसके अलावा नूपुर को डिप्टी कलेक्टर टिहरी बनाया गया अंशुल सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की बनाया गया आर मीनाक्षी सुंदरम को संस्कृत शिक्षा की भी जिम दी गई जिम्मेदारी शिव कुमार बरनवाल को अधिशासी निदेशक चीनी मिल बनाया गया जय भारत सिंह को उपायुक्त गन्ना काशीपुर की दी गई जिम्मेदारी रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त व नियोजन की दी गई जिम्मेदारी