13 से 18 वर्ष के किशोरों को कोवैक्सीन, रजिस्ट्रेशन शुरू – Bhilangana Express

13 से 18 वर्ष के किशोरों को कोवैक्सीन, रजिस्ट्रेशन शुरू

पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या school I-card दिखाना होगा।

Dehradun: उत्तराखंड में अब बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। तीन जनवरी से 13 से 18 वर्ष के किशोरों को कोवैक्सीन लगेगी। इसके लिए एक जनवरी से यानी आज से कोविन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है।
उन सभी किशोरों को टीका लगाया जाएगा, जिनका जन्म वर्ष 2007 में या 2007 से पहले हुआ है।
टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आइ कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आइ कार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। किशोरों को टीका उनके विद्यालय में लगाया जाएगा, जो किशोर विद्यालय नहीं जा रहे हैं, वे जनपद के अन्य कोविड टीकाकरण केंद्रों में जाकर आनस्पाट पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं।