उत्तराखंड में आज कोरोना विस्फोट, 100 का आंकड़ा पार

उत्तराखंड में आज मिले 118 मामले, एक की मौत
Dehradun: उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस 100 का आंकड़ा पार कर दिया है पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार 118 मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। यह आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं क्योंकि पिछले 2 महीने से आंकड़े नियंत्रण में नजर आ रहे थे लेकिन पिछले 1 सप्ताह से कोरोना के मामले उतार-चढ़ाव की स्थिति में दिखने लगे थे। उधर जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण के मामले भी बढ़ने लगे हैं।
बता दें कि आज ही उत्तराखंड में ओमी क्रोम के चार मामले भी दर्ज किए गए हैं जिनमें से तीन देहरादून में एवं एक पौड़ी जनपद में दर्ज किया गया।