लगातार बढ़ रहे हैं मामले, देहरादून नंबर वन पर
Dehradun: उत्तराखंड में पुराना संक्रमण के मामलों में कमी होती नजर नहीं आ रही है। कल जा इसे 6 माह में सबसे अधिक 510 मामले दर्ज किए गए थे वही आज नए संक्रमण रोगियों की संख्या में 630 दर्ज किए गए। प्रदेश में तीन लोगों की संक्रमण से मृत्यु हुई है जबकि सबसे अधिक मामले268 देहरादून में दर्ज किए गए हैं।
बता देगी संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू की मियाद रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर दी गई है हालांकि अभी भी प्रतीक्षा की जा रही है कि सरकार कोरोनावायरस को लेकर क्या निर्णय लेती है। लॉकडाउन को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है और जिस प्रकार के आंकड़े सामने आ रहे हैं वह या दर्शाने के लिए काफी है सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से
लॉक डाउन की व्यवस्था उत्तराखंड मैं लागू की जा सकती है।
इसके तहत साप्ताहिक बंदी एवं शाम के समय बाजारों को जल्दी बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। बहराल अभी भी बाजारों में सामुदायिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है और मास्क को लेकर भी कोई अधिक सजगता लोगों में नजर नहीं आ रही है।