प्रवीण कोशियारी बने कोतवाली प्रभारी डोईवाला, प्रदीप चौहान नेहरू कॉलोनी
Dehradun: एसएसपी देहरादून ने देहरादून में चार निरीक्षकों सहित दो उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया है। नए आदेशों के तहत प्रवीण कोशियारी को डोई वाला का नया प्रभारी निरीक्षक बना गया है जबकि प्रदीप चौहान को थाना नेहरू कॉलोनी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उप निरीक्षक अशोक राठौड़ को थाना प्रभारी कालसी बनाया गया है।