कमाल की बुद्धि, अब व्हाट्सएप से सट्टे का कारोबार

Dehradun:
कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लगाने वाले एक सातिर सटोरिया को किया गिरफ्तार, मौके से 13,790 रु0 (तेरहा हजार सात सौ नब्बे रुपये) एवं एक अदद OPPO कम्पनी का स्मार्ट मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त एक वाहन सं0-UK07BL-4679 (एक्टिवा स्कूटी) की गई बरामद ।*
*==========================*

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा अलग-अलग टीम गठित की गयी है , जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07-01-2022 को उ0नि0 योगेश दत्त द्वारा मय पुलिस कर्मगण कानि0 1641 सूरज सिह राणा व कानि0 11 सन्दीप कुमार के FCI गोदाम झुग्गी के पास कोतवाली पटेलनगर देहरादून से सार्वजनिक स्थान पर मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लगाते हुए जुए की खाई बाडी करते हुए अभियुक्त सहदेव साहनी पुत्र राम विलास साहनी निवासी छबील बाग चौकी खुडबुडा कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-47 वर्ष को मय 13,790 रु0 (तेरहा हजार सात सौ नब्बे रुपये) एवं एक अदद OPPO कम्पनी का स्मार्ट मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त एक वाहन सं0-UK07BL-4679 (एक्टिवा स्कूटी) के साथ गिरफ्तार किया गया ,अभियुक्त के विरूद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 18/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त* *==========================*

1- सहदेव साहनी पुत्र राम विलास साहनी निवासी छबील बाग चौकी खुडबुडा कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-47 वर्ष ।

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—* *==========================*

1- कुल रुपये नगदी- 13,790 रु0 (तेरहा हजार सात सौ नब्बे रुपये)
2- एक अदद OPPO कम्पनी का स्मार्ट मोबाइल फोन
3- घटना मे प्रयुक्त एक वाहन सं0-UK07BL-4679 (एक्टिवा स्कूटी)