झील में गिरी कार, झाड़ियों में फंसे चालक को एसडीआरएफ ने बचाया – Bhilangana Express

झील में गिरी कार, झाड़ियों में फंसे चालक को एसडीआरएफ ने बचाया

महंगा पड़ गया झील देखने का शौक, कार बैक करते समय हुआ हादसा

Dehradun: आज दिनांक 9 /01/2022 को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुए की भोगपुर सूर्य धार झील के पास एक गाड़ी झील में गिर गई है जिस सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ जौलीग्रांट को भी घटनास्थल पर पहुंचने हेतु सूचित किया गया घटनास्थल पर जाकर पाया कि एक वाहन कार सूर्य धार झील के पास पहाड़ी से गिरकर झील में गिर रखी थी.
पुलिस के अनुसार जिसमें एक व्यक्ति दीपक नौटियाल जो स्वयं गाड़ी चला रहा था गाड़ी से छिटककर झाड़ियों में फस गया था जिसे एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के द्वारा जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचाया गया जिसकी स्थिति सामान्य है और एसडीआरएफ द्वारा खाई में उतर कर सर्च अभियान चलाया गया वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था.
घायल दीपक नौटियाल से भी अस्पताल जाकर जानकारी की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं अकेला था और झील देखने गया था जैसे गाड़ी बैक कर रहा था तो अचानक गाड़ी नीचे खाई में रपट गई।

*नाम पता घायल*
दीपक नौटियाल पुत्र पूर्णानंद नौटियाल निवासी दुगड्डा कोटद्वार हाल वसंत विहार देहरादून उम्र 29 वर्ष