वर्ष प्रारंभ के प्रथम “हिंदू पर्व” पर कोरोना का प्रहार – Bhilangana Express

वर्ष प्रारंभ के प्रथम “हिंदू पर्व” पर कोरोना का प्रहार

मकर सक्रांति पर हर की पेडी में प्रवेश प्रतिबंधित
Dehradun: हिंदुओं के पहले पवित्र त्यौहार मकर सक्रांति पर कोरोनावायरस (OMICRON)का साया पढ़ चुका है। हरिद्वार प्रशासन ने मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले पवित्र स्नान को प्रतिबंधित कर दिया है। कोरोनावायरस बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है और श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे 14 जनवरी 2022 के दिन हरिद्वार में स्नान के लिए ना आए।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि ना केवल बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं बल्कि स्थानीय लोगों को भी हर की पैड़ी में स्नान की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए जिला प्रशासन हर की पैड़ी को बैरिकेडिंग से बंद करेगा ताकि किसी भी दशा में हर की पैड़ी पर भीड़ ना एकत्रित हो पाए।
जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने श्रद्धालुओं एवं आम जनता से अपील की है कि वे कॉविड के नियमों का पालन करें एवं कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं में सहयोग करें।