नशा तस्करों का “काल” बनी उत्तरकाशी पुलिस – Bhilangana Express

नशा तस्करों का “काल” बनी उत्तरकाशी पुलिस

उत्तरकाशी पुलिस की नशे के खिलाफ जंग लगातार जारी*
*01 किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ एक और तस्कर गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया 10,000 रु0 का नगद पुरस्कार

Uttarkashi: पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तकरकाशी पुलिस द्वारा ‘नशामुक्त उत्तरकाशी’ के तहत नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, *कोतवाली मनेरी व ADTF UKI की संयुक्त टीम* द्वारा गत रात्रि में करीब 12.15 बजे *स्थान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, पापड़ गाड के पास से सतेन्द्र नामक युवक को 01 किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार* किया गया ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी मालूम की जा रही है, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* सतेन्द्र पुत्र स्व0 चन्द्र सिंह निवासी ग्राम कुंज्जन तहसील/पो0 –भटवाडी,उत्तरकाशी उम्र-32 वर्ष।

*बरामद माल-* 01 किलो 14 ग्राम अवैध चरस ( कीमत करीब-1,01,500 रु0)

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1-व0उ0नि0 प्रदीप तोमर-कोतवाली मनेरी
2-उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट-प्रभारी ADTF UKI/थानाध्यक्ष हर्षिल
3-कानि0 कुशाल सिंह-कोतवाली मनेरी
4-कानि0 संजय सिंह-कोतवाली मनेरी
5-कानि0 वीर सिंह- ADTF UKI
6-कानि0 नरेन्द्र पुरी- ADTF UKI
7-कानि0 प्रशान्त राणा- ADTF UKI
8-कानि0 पवन चौहान- ADTF UKI
9-कानि0 दीपक चौधरी-SOG UKI

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु टीम को 10,000 रु0/ का नगद पुरस्कार दिया गया।