देश में अब अब विकराल हो रहा कोरोना, एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा मामले – Bhilangana Express

देश में अब अब विकराल हो रहा कोरोना, एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा मामले

24 घंटे में 315 लोगों की मौत कोरोना की वजह से

एक तरफ पांच राज्यो में चुनाव तो दूसरी तरपफ देशभर में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिकए पिछले 24 घंटे में देश में 264.202 कोरोना मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को सामने आए मरीजों से यह संख्या 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। गुरुवार को 2.47 लाख मामले सामने आए थे। इसके बाद सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 1272073 पहुंच गई है। शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिकए 24 घंटे में 315 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई।

संक्रमण देर 14 प्रतिशत के पार पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिकए देश में अब संक्रमण दर 14 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। शुक्रवार को यह 14.78 प्रतिशत दर्ज की गई। यानी हर 100 कोरोना सैंपलों में 14 से 15 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।

देश मंे पिछले 24 घंटों मंे कोरोना के आंकड़े एक नजर में
24 घंटे में सामने आए मरीज. 2.64.202
24 घंटे में ठीक हुए कोरोना मरीज. 109345
24 घंटे में कोरोना से मौत. 315
दैनिक संक्रमण दर . 14.78ः
सक्रिय कोरोना संक्रमित. 1272073
देश में अब तक कोरोना से मौतें. 485350