पुलिस पिकेट के निकट चल रहा था सट्टे का बड़ा कारोबार – Bhilangana Express

पुलिस पिकेट के निकट चल रहा था सट्टे का बड़ा कारोबार

03 अभियुक्तो को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए किया गिरफ्तार नगदी बरामद

Dehradun: जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को जुआं/सट्टा की बढती प्रवृति पर रोकथाम एंव प्रभावी अंकुश लगाने के अनुक्रम मे जुआ खेलने व सट्टे की खाईबाडी करने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी स्तर पर कार्यवाही करने हेतू आवश्यक आदेश/निर्देश जारी किये गये। थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा जुआ खेलने व सट्टे की खाईबाडी करने वाले वाले *असामाजिक तत्वों का चिन्हीकरण कर उन पर अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित* कर टीम को प्रोत्साहित करते हुए उक्त सन्दर्भ मे प्रभावी/निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया

उपरोक्त अनुक्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा चुना भट्टा के समीप 03 व्यक्ति सट्टे की खाई बाडी कर रहे है तथा उक्त तीनों की चैकिंग की गई तो अभियुक्त वसीम से कुल 14720 रुपये* अभियुक्त आरिफ से कुल 11300* रुपये व अभियुक्त आकिल से 6320 रुपये बरामद हुए उपरोक्त तीनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना रायपुर पर अलग- अलग अभियोग पँजीकृत किया गया ।

*विवरण अभियुक्त*
(01) वसीम पुत्र गुलजार निवासी शिव चौक निकट मीनाक्षी चौक कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्रदेश उम्र 35 साल हाल चुना भट्टा रायपुर देहरादून

(02) आरिफ पुत्र यामीन निवासी चुना भट्टा रायपुर देहरादून उ0प्र0 उम्र 27

(03) आकिल पुत्र फाजिल अहमद निवासी शिव चौक निकट मीनाक्षी चौक कोतवाली मु0नगर उम्र 33 वर्ष हाल चुना भट्टा रायपुर देहरादून ।

*विवरण बरामदगी*
01-अभियुक्त *वसीम* से बरामदगी- कुल 14720 रुपये

02-अभियुक्त *आरिफ* से बरामदगी कुल 11300 रुपये

03 अभियुक्त *आकिल* से बरामद कुल 6320 रुपये