कर्फ्यू की आड़ में स्मैक की तस्करी, एक गिरफ्तार – Bhilangana Express

कर्फ्यू की आड़ में स्मैक की तस्करी, एक गिरफ्तार

रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन कर स्मैक, मय नगदी के वाहन सहित परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार*

Dehradun: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कालसी थाना क्षेत्र के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां से अवैध मादक पदार्थों के आवागमन की संभावना रहती है तथा पुलिस सूत्रों से भी ऐसे व्यक्ति जो उक्त गतिविधियों में लिप्त हैं, की जानकारी कर उनकी निगरानी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया था, जिसके फलस्वरूप दिनांक 19/20 जनवरी 2022 की रात्रि को पुलिस टीम को कोटी तिराहे के पास सघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध अशोक लीलैंड comercial गाड़ी को रोककर चेक किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी तलाशी पर 6.59 ग्राम अवैध स्मैक (Diacetylmorphine), नगद रुपये व एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मापक यंत्र बरामद हुआ, जिसको विधिवत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act व रात्रि कर्फ्यू के दौरान अवैध स्मैक का परिवहन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है, अभियुक्त को आज मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त गण*

नौशाद पुत्र याकूब नि0 क़ुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर, जनपद देहरादून। उम्र 42 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*

1- 6.59 ग्राम अवैध स्मैक (Diacetylmorphine) कीमत करीब 45,000 रुपये।
2- 3150/- रुपये नगद (स्मैक से अर्जित)
3- एक इलेक्ट्रॉनिक तोल मापक यंत्र।
4- एक वाहन no.UK07 CB 2697 (स्मैक परिवहन में उपयोग)
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि यह मूल रूप से छुटमलपुर का रहने वाला है करीब 30 वर्ष पहले कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में आकर बस गया था 3 साल पहले इसने अशोका लिलैंड कमर्शियल वाहन खरीदा था जिससे पहाड़ से मैदान व मैदान से पहाड़ पर माल की सप्लाई करता था करीब 8-10 महीने से यह ज्यादा पैसा कमाने की सोच कर अपने ही मोहल्ले के कुछ लोगो से स्मैक सस्ते दामो पर खरीदकर आराकोट व त्यूणी आदि स्थानों पर नवयुवको व छात्रों को महंगे दामो पर बेचने लगा, आज भी यह स्मैक लेकर कुछ अपने आस पास के लोगो को बेच दी और जो बरामद हुई है वह त्यूणी बेचनी थी, कि पकडा गया, जो पैसे बरामद हुए हैं वह स्मैक बेचकर ही प्राप्त किये हैं। इसके द्वारा अन्य लोकल पेडलर्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है, प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।