पहले ही दिन नामांकन पत्रों ने मारा “शतक”

आज से शुरू हुई नामांकन पत्रों की बिक्री

Dehradun: उत्तराखंड विधानसभा निर्वाचन को लेकर जनपद देहरादून में पहले ही दिन जबरदस्त उत्साह देखा गया। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने आज सैकड़ा मार दिया। नामांकन के प्रथम दिन 10 विधानसभा से 100 नामांकन पत्र बिके।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नाम निर्देशन पत्र बिक्री/ नामांकन के प्रथम दिन आज जनपद की समस्त 10 विधानसभाओं हेतु कुल 100 नाम निर्देशन पत्र बिक्री हुए, जिनमें विधासभा चकराता(अजजा) के लिए 12, विकासनगर के लिए 11, सहसपुर के लिए 10, धर्मपुर के लिए 11, रायपुर के लिए 10, राजपुर (अजा) के लिए 11, देहरादून कैन्ट के लिए 8, मसूरी के लिए 07, डोईवाला के लिए 14, ऋषिकेश के लिए 06 नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री हुई।

kuponbet
Kuponbet
betpark
betpark
vaycasino