12 लाख के जेवरात ले उड़ी घर की नौकरानी – Bhilangana Express

12 लाख के जेवरात ले उड़ी घर की नौकरानी

मकान मालिक की शिकायत पर कार्रवाई, नौकरानी गिरफ्तार, जेवरात बरामद

Dehradun: दिनांक 19-01-2022 को वादी डॉ रोहित शर्मा निवासी 10डी ओल्ड सर्वे रोड डालनवाला देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर एक तहरीर दी की मेरे घर से मेरे पत्नी के जेवरात (1) Diamond earings (2) Big Diamond earings, (3) Diamond earings (small) (4) Gold earings (2 in number) (2pairs) (5) Big old Fashioned ear rings chain set (6) 1 Gold chain with Diamond Pandant (7)3 Pandant (8) Wrist Rose gold Bracelet (9) 2 Gold Bangles (Kade) चुरा लिया है जो कि मुझे अपने नौकरानी पर शक है

तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या 33/2022 धारा 381 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के उपरांत उक्त घटना का खुलासा करने हेतु उच्च अधिकारी गणों के आदेश प्राप्त हुए जिसके आदेश अनुसार थाना डालानवाला पर घटना का खुलासा करने हेतु पुलिस टीम गठित की गई.

पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22-01-12022 समय 11:25 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर दौरा ने चेकिंग गुप्ता जी फोर ए सर्वे रोड के पास अभियुक्ता आंचल पत्नी कपिल निवासी ग्राम मुजफ्फरनगर थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसको पूछताछ करने पर वादी के घर से चुराई गई संपूर्ण ज्वैलरी बरामद हुई.

*नाम पता अभियुक्ता*
आंचल पत्नी कपिल निवासी ग्राम मुजफ्फरनगर थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डीएल रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष

*बरामदगी सामान*
(1) Diamond earings
(2) Big Diamond earings,
(3) Diamond earings (small)
(4) Gold earings (2 in number) (2pairs)
(5) Big old Fashioned ear rings chain set
(6) 1 Gold chain with Diamond Pandant
(7)3 Pandant
(8) Wrist Rose gold Bracelet
(9) 2 Gold Bangles (Kade)

*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0 33/2022
धारा 381/411 भा0 द0 वि0
*नोट-देहरादून के अन्य थानों में भी आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है*