लता मंगेशकर को लेकर वायरल हो रही खबरें असत्य – Bhilangana Express

लता मंगेशकर को लेकर वायरल हो रही खबरें असत्य

आईसीयू में चल रहा है बेहतर उपचार

भारत रत्न एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित लता मंगेशकर की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। वही सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के निधन को लेकर वायरल हो रही खबरों में कोई सत्यता नहीं है और अस्पताल में उनका बेहतर इलाज चल रहा है। देशभर में उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांगी जा रही है
बता दे कि लता मंगेशकर 8 जनवरी से ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है, चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत में पहले से काफी सुधार है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुई है।
लता मंगेशकर अपने जीवन के 93वें साल में चल रही हैं। वे कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी ग्रसित हैं।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर में अपने सात दशक के लंबे करियर में, उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।