गत 24 घंटे के दौरान 525 संक्रमितों की मौत
मरीजों के ठीक होने की दर 93.18 प्रतिशत
New Delhi: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 24 घंटे में मामूली कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे कोरोना के 3 लाख 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। ये कल के मुकाबले 4171 कम है। वहीं दैनिक संक्रमण दर में मामूली वृद्धि हुई है। यह 17.22 प्रतिशत से ऊपर 17.78 प्रतिशत हो गया है।
21 लाख से कोरोना एक्टिव मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामले बढ़कर 21 लाख 87 हजार 205 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार 168 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में अब तक कुल तीन करोड़ 65 लाख 60 हजार 650 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 73 हजार 840 की बढ़ोतरी हुई है।
इस बीच वैक्सीन की 161 करोड़ से ज्यादा डोज देश में लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 71 लाख 10 हजार 445 डोज लगाई गई। वहीं 18 लाख 75 हजार 533 करोना सैंपल के टेस्ट भी किए गए। बता दें कि महामारी शुरू होने के बाद देश में अभी तक कुल 3.91 करोड़ से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। बहरहाल, रिकवरी रेट देश में घटकर 93.18 प्रतिशत हो गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत है।