राजनीतिक सभाओं व गैदरिंग में लागू रहेंगे प्रतिबंध, मास्क ना लगाने पर कड़ी कार्रवाई
Dehradun: राज्य सरकार ने नई SOP जारी करते हुए उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने नाईट कर्फ्यू को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों से लेकर 12वी तक के सभी स्कूलों को भी 31 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एसओपी के अनुसार पूर्व में जारी सभी व्यवस्थाएं यथावत लागू रहेगी।
नई गाइडलाइंस के प्रमुख बिंदु
– राज्य में नाईट कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
– समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही खुल सकेंगे।
– राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थियेटर ऑडिटोरियम, सभा हाल आदि व इनसे सम्बन्धित समस्त गतिविधियों कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।